Balrampur News: बलरामपुर में कुवानों नदी में डूबने से हुई मौत पर दैवीय आपदा में मिलें 16 लाख रुपए, ग्राम प्रधान ने धोखाधड़ी से लिए 6 लाख रुपए, केस दर्ज

बलरामपुर जिलें के रेहरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालू बनकट से एक मामला सामने आया है. जहां एक महिला के 4 पुत्रियों की कुवानों नदी में डूबने से मौत हो गयी थी. दैवीय आपदा में 16 लाख रुपए सहायता राशि मिली थी.जिनमे से 6 लाख रुपए ग्राम प्रधान ने धोखाधड़ी करके एक व्यक्ति के खाते में जमा करा लिए.




बलरामपुर जिलें के रेहरा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कालू बनकट गाँव निवासिनी जन्नतुननिशा ने 29 अगस्त को जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और ग्राम प्रधान पर धोखाधड़ी करके 6 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया.






महिला ने शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी चार पुत्रियों की मौत 8 जून को कुवानों नदी में डूबने से हुई थी. दैवीय आपदा के तहत 16 जुलाई को पंजाब नेशनल बैंक के खाते में 16 लाख रुपये भेजे गए थे. इनमें से 6 लाख रुपये कालू बनकट के ग्राम प्रधान जाबिर अली ने धोखाधड़ी करके मेडिकल स्टोर संचालक विनय वर्मा के खाते में जमा करा लिए.


डीएम ने जांच के दिए निर्देश

जिलाधिकारी बलरामपुर ने इस मामलें की गंभीरता को देखते हुए  तहसीलदार उतरौला को तत्काल जांच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. तहसीलदार की जांच रिपोर्ट में शिकायत सही होने की पुष्टि हुई. तहसीलदार की रिपोर्ट में गांव के प्रधान जाबिर अली ने धोखाधड़ी करके विनय मेडिकल स्टोर के नाम से संचालित खाते में 6 लाख रुपये NEFT करा लिया है.





ग्राम प्रधान सहित दो के खिलाफ एफआईआर

जब महिला ने शिकायत दर्ज कि तो उसके बाद प्रधान ने एक लाख रुपये नकद लौटाते हुए पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया. पीड़ित परिवार को मिला पैसा धोखाधड़ी से हड़पने वाले कालू बनकट बिलरिया के ग्राम प्रधान जाबिर अली व मेडिकल स्टोर संचालक विनय वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. 


डीएम ने दी प्रधानी छीनने की चेतावनी

डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि पीड़ित परिवार को जल्द 6 लाख रुपये वापस न दिया गया तो जाबिर के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए प्रधानी भी छीन ली जाएगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.