गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा रेल मार्ग पर दो से चार सितंबर तक 25 ट्रेनें चलाई जाएंगी। मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ट्रैकों पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने व टेस्टिंग का काम होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जिले के सभी सात स्टेशनों पर अधीक्षकों को ट्रेन निकालने के लिए व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़े : Balrampur News: बस संचालन में लापरवाही पर दो चालकों पर लगा जुर्माना
इन ट्रेनों का होगा संचालन
गोंडा-बढ़नी रेल मार्ग पर तीन व चार सितंबर को 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। तीन सितंबर को 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष ट्रेन गोंडा-बढ़नी के रास्ते से होकर चलाई जाएगी। तीन व चार सितंबर को 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष ट्रेन, 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन, 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस एवं 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक-टर्मिंनल एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी के रास्ते से जाएंगी।
वहीं, गोंडा-बढ़नी रास्ते से तीन सितंबर को 12595 गोरखपुर-आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस व 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस, तीन व चार सितंबर को 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस एवं दो सितंबर को 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस चलाई जाएगी। गोंडा-बढ़नी रास्ते से तीन सितंबर को 11124 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस, चार सितंबर को 12557 मुजफ्फरपुर आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 14673 जयनगर गोरखपुर एक्सप्रेस व 20104 गोरखपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल को चलाया जाएगा। तीन सितंबर को 22411 नाहरलगुन आनंद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 12558 आनंद बिहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12596 आनंद बिहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस, 12554, नई दिल्ली सहरसा एक्सप्रेस, चार सितंबर को 12204 अमृतसर सहरसा एक्सप्रेस, तीन सितंबर को 15098 जम्मूवती भागलपुर एक्सप्रेस, चार सितंबर को 04494 दिल्ली गोरखपुर विशेष ट्रेन एवं तीन सितंबर को 09043 बांद्रा टर्मिनल गोंडा-बढ़नी रास्ते से चलाई जाएगी।
यह भी पढ़े : इंटरसिटी एक्सप्रेस समेत निरस्त रहेंगी कई ट्रेनें
जिलें के किसी भी स्टेशन पर नहीं होगा इन ट्रेनों का ठहराव
मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ट्रैकों पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने व टेस्टिंग का काम होने के कारण चार सितंबर तक इस रास्ते से होकर जाने वाली 25 ट्रेनों को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। हालांकि बलरामपुर जिलें के किसी भी स्टेशन पर इन ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा। इन रूट के सभी स्टेशन अधीक्षकों को व्यवस्था चाक-चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है।