रेल प्रशासन ने तीन व चार सितंबर को मेगा ब्लॉक लिया है। इस कार्य के बाद इस रेल खंड पर एक ही ब्लॉक में दो से ज्यादा ट्रेनें आगे-पीछे चलेंगी। इसके चलते दो से चार सितंबर के बीच 27 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 26 ट्रेनों को रास्ता बदलकर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। गोरखपुर से लखनऊ रूट पर मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच रेल ट्रैक पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने और टेस्टिंग का काम होगा। इसके चलते रेल प्रशासन ने तीन व चार सितंबर को मेगा ब्लॉक लिया है। इस कार्य के बाद इस रेल खंड पर एक ही ब्लॉक में दो से ज्यादा ट्रेनें आगे-पीछे चलेगी।
यह भी पढ़े : UP NEWS : यूपी में 8 रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए है, यहां देखें पूरी लिस्ट..
इसके चलते दो से चार सितंबर के बीच 27 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 26 ट्रेनों को रास्ता बदलकर गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाया जाएगा। यह जानकारी एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वंदे भारत सहित सात ट्रेनें री-शेड्यूल कर चलाई जाएंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
• छपरा से 02 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 22531 छपरा-मथुरा जं. एक्सप्रेस।
• मथुरा जं. से 02 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 22532 मथुरा जं.-छपरा एक्सप्रेस।
• छपरा कचहरी से 02 एवं 03 सितंबर को चलने वाली 15114 छपरा कचहरी-गोमती नगर एक्सप्रेस।
• गोमतीनगर से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 15113 गोमती नगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस।
• गोरखपुर से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
• लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस।
• लखनऊ जं. से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12530 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस।
• पाटलिपुत्र से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।
• ऐशबाग से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस।
•गोरखपुर से 04 एवं 05 सितंबर को चलने वाली 15069 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी एक्सप्रेस।
• ग्वालियर से 04 सितंबर को चलने वाली 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष गाड़ी।
•बरौनी से 05 सितंबर को चलने वाली 04138 बरौनी-ग्वालियर विशेष गाड़ी।
• 05093/05094 गोरखपुर-गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितंबर को निरस्त रहेगी।
•
05425/05426 भटनी-अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• गोंडा से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 05091 गोंडा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
• सीतापुर से 04 एवं 05 सितंबर को चलने वाली 05092 सीतापुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
• 05459/05460 सीतापुर-शाहजहांपुर-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 04 एवं 05 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• 05471/05472 नकहा जंगल-नौतनवा-नकहा जंगल अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितंबर को निरस्त रहेगी।
• 05469/05470 नकहा जंगल-नौतनवा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 03 एवं 04 सितम्बर, 2024 को निरस्त रहेगी।
यह भी पढ़े : Bahraich Wolf Attack : बहराइच में नहीं थम रहा भेड़ियों का आतंक, अब तक 9 बच्चों को बना चुका अपना शिकार!
गोंडा-बढ़नी के रास्ते चलेंगी ये ट्रेनें
• बरौनी से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
• नई दिल्ली से 03 सितंबर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी
• दरभंगा से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी
• नई दिल्ली से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी
• दरभंगा से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
• सहरसा से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 12553 सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस
• गोरखपुर से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
• गोरखपुर से 03 सितंबर को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
• न्यू जलपाईगुड़ी से 03 सितंबर को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस
• लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 03 एवं 04 सितंबर को चलने वाली 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
• महबूबनगर से 01 सितंबर को चलने वाली 05304 महबूबनगर-गोरखपुर विशेष गाड़ी
• डिब्रूगढ़ से 02 सितंबर को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस
• बरौनी से 03 सितंबर को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस
• मुजफ्फरपुर से 04 सितंबर को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
• जयनगर से 04 सितंबर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस
• गोरखपुर से 04 सितंबर को चलने वाली 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
• नाहरलगुन से 03 सितंबर को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस
• आनंद विहार टर्मिनल से 03 सितंबर को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस
• आनंद विहार टर्मिनल से 03 सितंबर को चलने वाली 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस
• नई दिल्ली से 03 सितंबर को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस
• अमृतसर से 04 सितंबर को चलने वाली 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
• जम्मूतवी से 03 सितंबर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस
• दिल्ली से 04 सितंबर को चलने वाली 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष गाड़ी
• बांद्रा टर्मिनस से 03 सितंबर को चलने वाली 09043 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी
• गोरखपुर से 04 सितंबर को चलने वाली 09044 गोरखपुर-दहानू रोड विशेष गाड़ी
• मुंबई सेंट्रल से 02 सितंबर को चलने वाली 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी विशेष गाड़ी
• कटिहार से 03 सितंबर को चलने वाली 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल विशेष गाड़ी
यह भी पढ़े : Balrampur News : बलरामपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित
रि-शिड्यूलिंग/नियंत्रण करके चलाई जाने वाली ट्रेनें
04 सितंबर को 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से पांच घंटे, 03 सितंबर को 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस कामाख्या से चार घंटे, 04 सितंबर को 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस गोरखपुर से तीन घंटे, 04 सितंबर को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से दो घंटे, 04 सितंबर को 22550 प्रयागराज जं.-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस प्रयागराज जं. से दो घंटे, 04 सितंबर को 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जं. से तीन घंटे तथा 04 सितंबर को चलने वाली 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस मार्ग में 35 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
शार्ट टर्मिनेशन/शाॅर्ट ओरिजिनेशन-
• वडोदरा से 02 सितंबर को चलने वाली 09111 वडोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन पर यात्रा समाप्त करेगी।
• गोरखपुर से 03 सितंबर को चलने वाली 09112 गोरखपुर-वडोदरा विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर गोमती नगर स्टेशन से चलाई जाएगी।
इन ट्रेनों का ठहराव स्थगित
• 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितंबर को मगहर स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
• 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी एवं 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितंबर को चुरेब स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
• 15203 बरौनी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 05032 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05093 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05425 भटनी-अयोध्या धाम जं. अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05426 अयोध्या धाम जं.-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05031 गोरखपुर-गोंडा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 15204 लखनऊ जं.-बरौनी एक्सप्रेस एवं का 05094 गोंडा-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का 03 एवं 04 सितंबर को मुंडेरवा स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
• 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस एवं 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 03 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।
• 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस, 15558 आनंद विहार टर्मिनल-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस एवं 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस का 04 सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।