बहराइच में तालाब में डूबने से 4 बच्चियों की मौत

बहराइच जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में सतीजोर गांव आज सुबह 4 बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। बच्चियां तालाब में कमल का फूल तोड़ने गई थीं। एक बच्ची डूबने लगी तो दूसरी उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गई। फिर तीसरी...एक-दूसरे को बचाने में चारों डूब गईं। घटना मंगलवार सुबह यानी आज की है।






यह भी पढ़े : सहारा निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली खुशखबरी, अटके पैसे जल्द मिलने की बढ़ गई उम्मीद



चारों बच्चियों की साथ गई एक सहेली ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे। वह तालाब में बचाने के लिए कूदे। लेकिन बच्चियों को बाहर निकाला गया, तब तक सबकी मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों बच्चियों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।



यह भी पढ़े : Sahara Refund Portal: आरटीआई से बहुत बड़ा सच आया सामने, सिर्फ 0.27 पर्सेंट दावे का ही हो पाया है भुगतान



पुलिस ने बताया कि गांव के तालाब में कमल के फूल लगे हुए हैं। सुबह 10 बजे गांव में ही रहने वाली महक, सामिया पुत्री इशरत, साइबा पुत्री मेराज, सरिकुल पुत्री मकबूल फूल तोड़ने तालाब पर गई थीं। सभी बच्चियों की उम्र 10 साल से कम थी। सबसे पहले महक फूल तोड़ने के लिए तालाब में उतरी। वह अंदाजा नहीं लगा पाई और गहरे पानी में पहुंच गई, डूबने लगी तो चिल्लाने लगी। यह देखकर बाहर खड़ी 3 सहेलियां घबरा गईं। वह चिल्लाई और बचाने के लिए पानी में उतर गईं। पहले सामिया, फिर साइबा और सरिकुल भी हाथ पकड़कर तालाब में उतर गईं। वह भी गहरे पानी में फंस गईं। डूबने लगी तो चिल्लाने लगी। आसपास सन्नाटा था, ऐसे में बाहर खड़ी एक सहेली भागकर ग्रामीणों को बुलाकर लाई। कुछ ही देर में ग्रामीण आए और तालाब में तलाश की। काफी देर बाद चारों बच्चियां मिलीं। 3 की मौत हो गई थी, जबकि चौथी बच्ची को अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.