अमृत भारत स्टेशन में चयनित बलरामपुर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प में तेजी आ गई है। मुख्य प्रवेश द्वार के सरकुलेटिंग एरिया, रोड ड्रेनेज का 80 फीसदी, पाथ-वे एवं लैंडस्केपिंग का कार्य 60 फीसदी और वाटर बूथ का 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। अन्य कार्यों की निगरानी बढ़ा दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के तहत 16.79 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जा रहा है। इस स्टेशन से प्रतिदिन लगभग 1000 यात्रियों का आवागमन होता है। स्टेशन पर यात्रियों के आवागमन के लिए 12 जोड़ी एक्सप्रेस तथा सवारी गाड़ियों का संचालन प्रतिदिन हो रहा है।
यह भी पढ़े : Balrampur News: आधार कार्ड में संशोधन के लिए लगेंगे विशेष कैंप
प्लेटफॉर्म के उच्चीकरण एवं विस्तार तथा स्टेशन परिसर में उन्नत लाइटिंग, कोच गाइडेंस सिस्टम, टेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल घड़ियाँ, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा विभिन्न यात्री सुविधाओं से संबंधित ग्लोसाइन बोर्ड, एलईडी स्टेशन नाम पट्टिका, स्टेशन पर दो यात्री प्रतीक्षालय एवं छह वाटर चूथ का निर्माण तथा शौचालयों के आधुनिकीकरण का कार्य कराया जा रहा है। शेष बचे बाकी कार्य को जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।