उत्तर प्रदेश में कई फेमस पार्क पहले से है, जो महापुरुषों के नाम से जाना जाता है, लेकिन यूपी में अब एक ऐसा पार्क खुलने जा रहा है जो भारत के नक्शे के आकार में बना होगा.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटको के आकर्षण के लिए कई नए और बड़े कदम लिए जा रहे है. उत्तर प्रदेश के अलग अलग राज्यों में कई खूबसूरत पार्क है जो महापुरुषों के नाम से जाने जाते है, जैसे दीन दयाल उपाध्याय पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और अंबेडकर पार्क की चर्चा टूरिस्ट के बीच होती है. तो चलिए आपको हम उत्तर प्रदेश के एक अनोखे पार्क के बारे में बताते है, जो भारत के नक्शे के आकार का बनाया जा रहा है. हालांकि इस पार्क को बनने में अभी समय है. लेकिन महाकुंभ 2025 से पहले इस पार्क को तैयार कर लिया जाएगा
यह भी पढ़ें : Balrampur News: नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिकेंगे बलरामपुर जिले के बने उत्पाद
पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित
शिवालय पार्क में 12 ज्योतिर्लिंग, समुद्र मंथन की प्रतिकृति, विशाल नंदी प्रतिमा, शिव का त्रिशूल, और देश के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों की प्रतिकृतियां स्थापित की जाएंगी। कुल 22 भव्य कलाकृतियों के साथ यह पार्क धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व का प्रमुख स्थल संगम नगरी में बनेगा। इस पार्क का लोकेशन CVC9+F3M, अरैल रोड, बरना, सच्चा बाबा नगर, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हैं.
पार्क की प्रमुख विशेषताएं
12 ज्योतिर्लिंग
समुद्र मंथन की मूर्ति
विशाल नंदी प्रतिमा और शिव त्रिशूल
देश के प्रमुख शिव मंदिरों की प्रतिकृतियां
भव्य उद्यान और जल निकाय
ओपन एयर थिएटर
बच्चों के लिए खेल क्षेत्र
फूड कोर्ट और रेस्तरां
नाव चलाने और जल गतिविधियों की व्यवस्था
पार्किंग और विशेष प्रकाश व्यवस्था
सांस्कृतिक और धार्मिक
धरोहर का केंद्र