UP News: आजकल लोग सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कई तरह से वीडियो बना रहे है. यूपी के अमेठी जिलें से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है इसमें एक युवक दिखाई दे रहा है जो हाईवे पर लगे साइन बोर्ड से लटक कर पुशअप कर रहा है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो यूपी के अमेठी जिलें के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 931 का बताया जा रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग 931 पर करीब 10 मीटर ऊंचा संकेतक बोर्ड लगा हुआ है. इसी बोर्ड पर युवक लटक कर पुशअप कर रहा है. साइन बोर्ड से लटक कर पुशअप करने वाले युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है
यह भी पढ़े: नेपाल में आफत बनी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन ने निगली 112 जिंदगियां, बिहार में हाई अलर्ट
अमेठी पुलिस ने बताया कि प्रकरण थाना अमेठी पुलिस के संज्ञान में है। वायरल वीडियो की जांच की जा रही है, जांचोपरान्त स्टंट करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी.