Balrampur News: बलरामपुर जिलें में तेंदुए के बाद अब सियार का हमला

बलरामपुर जिलें में पिछले एक सप्ताह से जारी तेंदुए के हमले के बाद अब सियार द्वारा भी हमले किए जाने की घटना सामने आई हैं। गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदपुर में बुधवार की रात सियार के हमले में बालिका समेत दो घायल हो गए। वहीं, हरैया थाना क्षेत्र के धन्नीडीह गांव में तेंदुए ने बछिया को अपना निवाला बना लिया। वन विभाग की टीम लोगों को जागरूक कर रही है।





यह भी पढ़े : Bahraich Wolf Attack : भेड़िए ने दो बच्चों पर किया हमला, पांच भेड़ियों के पकड़े जाने के बाद भी नहीं थम रहे हमले, जाने क्या हैं वजह



गौरा चौराहा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी 11 वर्षीय रोशनी वर्मा घर के बरामदे में बुधवार की रात सो रही थी। तभी आधी रात जंगली जानवर रोशनी के पैर को जबड़े में भरकर खींचने लगा। रोशनी की चीख सुनकर परिवार व आसपास के लोग जग गए। यह देख जंगली जानवर ने पड़ोसी रामसागर वर्मा के ऊपर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गए। राम सागर बताते हैं कि जंगली जानवर की पकड़ इतनी जबरदस्त थी कि कई बार डंडा मारने के बाद उसने छोड़ा। टॉर्च की रोशनी में यह पहचान नहीं हो सकी कि जंगली जानवर कौन सा था। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने की मांग प्रशासन से की है। नंदनगर सीएचसी के डॉक्टर ओमनाथ ने बताया कि घायलों का इलाज कर दिया गया है, स्थिति खतरे से बाहर है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि अभी तक सियार के हाेने की बात सामने आई है।


वहीं, हरैया सतघरवा थाना क्षेत्र के बनकटवा रेंज क्षेत्र के धन्नीडीह गांव में बुधवार की रात तेंदुआ ने रविंद्र कुमार तिवारी के घर के सामने बंधी बछिया को अपना शिकार बना लिया। इसी गांव में करीब तीन दिन पहले एक बेसहारा पशु बछड़ा को जंगली जानवर ने अपना शिकार बनाया था। गांव के रामकिशोर वर्मा ने बताया कि दो दिन पहले शाम को तेंदुआ उनके घर में घुस गया था। एसडीओ एम बी सिंह ने बताया कि मौके पर टीम भेजी गई है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जंगली जानवर की जानकारी होने पर संबंधित वन चौकी अथवा रेंज पर तत्काल सूचना दें, जानकारी होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.