राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाते हुए 20 सितंबर तक मौका दिया गया है।
यह भी पढ़े : Balrampur News : बलरामपुर जिलें में भी बढ़ रहा राप्ती का जलस्तर, खतरे के निशान से 64 सेमी नीचे
जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2025-26 के लिए आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच सितंबर निर्धारित की गई थी। इसे संशोधित करते हुए शासन ने अंतिम तिथि 20 सितंबर कर दी है।
जिले के समस्त विद्यालयों के के प्रधानाचार्यों को को अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं से आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है। परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा।