Balrampur News: लगातार धंस रहे पुलों के अप्रोच, हादसे की आशंका

बलरामपुर जिलें में कुछ क्षेत्र के अधिकतर पुलों के अप्रोच मार्ग धंस गए हैं। अप्रोच क्षतिग्रस्त होने से राहगीरों को आवागमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मानकविहीन अप्रोच बनाने का खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। गड्ढों में फंसकर आए दिन लोग दुर्घटना का शिकार भी हो रहे हैं। कार्रवाई न होने से जिम्मेदार बेफिक्र हैं।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे कारीगर




मिट्टी खिसकने से बंद हुआ आवागमन


तुलसीपुर-बघेलखंड मार्ग से बनगाई गांव जाने वाली सड़क पर रहमरवा गांव के पास बने पुल के अप्रोच की मिट्टी खिसक गई है। त्रिलोकपुर निवासी सुरेश यादव ने बताया कि मिट्टी खिसकने से ई-रिक्शा व चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद हो गया है। वर्तमान सड़क में इस समय केवल दो पहिया वाहन ही चल रहे हैं। रात में अंधेरे होने पर दो पहिया वाहनों के भी दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा भी बना हुआ है।


पुल का अप्रोच धंसा, आवागमन में परेशानी


धुतकहवा जाने वाले मार्ग पर स्थित पुल के अप्रोच की मिट्टी पूरी तरह से धंस गई है। इसके चलते वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। एक कोने से किसी तरह बाइक सवार या पैदल यात्री आवागमन करते हैं। राहगीर पप्पू, संतोष व राजेंद्र आदि ने बताया कि पुल का अप्रोच धंसने से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.