आदिशक्ति की उपासना का पर्व शारदीय नवरात्रि की शुरुआत तीन अक्तूबर से होगी। बलरामपुर जिले में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए भव्य पूजा पंडालों का निर्माण शुरू हो गया है। कहीं मां वैष्णो देवी तो कहीं पर बंगाल की काली मंदिर के स्वरूप में पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं। वहीं नगर के मोहल्ला पहलवारा व धर्मपुर के पास मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम स्वरूप दिया जा रहा है।
तुलसीपुर नगर में मां दुर्गा की प्रतिमा को दिया जा रहा अंतिम स्वरूप |
यह भी पढ़ें : Lucknow News: गोरखपुर-गोंडा रेल मार्ग पर चलने वाली इन चार ट्रेनों का मार्ग हुआ परिवर्तित, जाने इन ट्रेनों का संचालन मार्ग
शारदीय नवरात्रि को लेकर दुर्गा पूजा समितियां पंडालों को भव्य आकार देने में जुटी हैं। पंडालों का निर्माण युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। नगर के चौक बाजार, पहलवारा, जिला पंचायत, भगवतीगंज व जिला मेमोरियल अस्पताल आदि स्थानों पर भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं। जिलें के महदेइया बाजार में 51 फुट ऊंचा पंडाल बनाया जा रहा है। यहां आर पूरी रात मजदूर पंडाल को भव्य आकार देने में लगे हैं।
दुर्गा पूजा को लेकर इस वर्ष बलरामपुर जिलें में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसी तरह उतरौला, रेहरा बाजार, गैड़ास बुजुर्ग, सादुल्लाहनगर, गैसड़ी, पचपेड़वा, हरैया सतघरवा व श्रीदत्तगंज आदि स्थानों पर भी पूजा पंडाल सजाए जा रहे हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि मूर्तियां बनकर तैयार हो गई हैं। उन्हें सजाया संवारा जा रहा है। श्रद्धालु एक या दो अक्तूबर से मूर्तियां ले जाने लगेंगे।