Balrampur News: देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा बलरामपुर और श्रावस्ती, जाने कब तक शुरू होगा काम

आगामी कुछ वर्षो में बलरामपुर और श्रावस्ती देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से पानीपत तक बनेगा जिसकी लम्बाई 750 किलोमीटर लम्बी होगी। 22 जिलों को जोड़ने वाला यह एक्सप्रेस वे गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच व शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत तक जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूर्वी उत्तर प्रदेश को पश्चिम से जोड़ने वाले इस नए एक्सप्रेस वे की संभावनाएं तलाशनी दी है। इसका निर्माण होने से लोग आसानी से धार्मिक नगरी हरिद्वार की सुगम यात्रा जिलें से ही कर सकेंगे।






यह भी पढ़ें : Balrampur News: नवरात्रि में पूजा पंडालों को जेनरेटर उपलब्ध कराएगी नगर पालिका परिषद बलरामपुर




एनएचएआई ने पहले गोरखपुर से तक को, श्रावस्ती होते हुए शामली एक्सप्रेस वे निर्माण की संभावनाओं तलाशा था। जिसका डीपीआर कराकर तेजी से काम भी शुरू हुआ, लेकिन अब नए सिरे से नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया ने इस एक्सप्रेस वे की दूरी और भी बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब यह गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक बनाया जाएगा, जिसका रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है। इस एक्सप्रेस वे निर्माण से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी हो जाएगी। यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर करीब 750 किलोमीटर लम्बाई में बनेगा। यह यूपी का सबसे लम्बा एक्सप्रेस वे होगा। एनएचएआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में जो लागत आएगी उसका भुगतान केन्द्र व प्रदेश सरकार मिलकर करेगी। एनएचएआई के परियोजना निदेशक ललित प्रताप पाल ने बताया कि एनएचएआई के अधिकारी रूट का सर्वे कर रहे हैं। इसे लिंक एक्सप्रेस वे से जोड़ने के साथ अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले गोरखपुर-शामली एक्सप्रेस वे बनने पर इसके कैम्पियरगंज और पीपीगंज के पास से प्रारम्भ करने की योजना थी। अब इसे गोरखपुर शहर के दक्षिण दिशा में बनाने की तैयारी है कि ताकि इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे भी जोड़ा जा सके। इस नए एक्सप्रेसवे का कार्य सर्वे पूरा होने के बाद डीपीआर तैयार होने के बाद ही शुरू होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.