Balrampur News: बलरामपुर शहर में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल

बलरामपुर जिलें के तुलसीपुर रोड स्थित अंबेडकर तिराहे पर बृहस्पतिवार की सुबह बाइक सवार दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। इसमें से एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।




देवीपाटन मंडल में 8884 अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त



नगर कोतवाली के पुरैनिया तालाब निवासी शेखू ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह वह नगर पालिका के पास यतीम खाना निवासी राजू उर्फ दद्दू के साथ बाइक से बच्चों के लिए अंबेडकर तिराहे पर नाश्ते का सामान लेने आया था। तभी वीर विनय चौराहे से तुलसीपुर की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक पर बैठे राजू (48) की मौके पर मौत हो गई। शेखू ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि हेलमेट चकनाचूर हो गया। और बाइक पर पीछे बैठा शेखू भी हादसे में घायल हो गया।


हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। तुलसीपुर मार्ग पर कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ट्रक को कोतवाली ले गई है। कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.