गोंडा जिले के कोतवाली कर्नलगंज की पुलिस ने पांच लाख रुपये के नकली नोट के साथ दो आरोपितों को पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने सोमवार को गोंडा-लखनऊ हाईवे पर स्थित पशु बाजार के हनुमान मंदिर से गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो मोबाइल व एक बाइक बरामद हुई है। नोट की खेप कहां से लाकर किसे देने की तैयारी थी, इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। सूत्र के मुताबिक नकली नोट की खेप काफी दिनों से जिले में आ रही थी।
यह भी पढ़े : UP Richest Man: कौन है UP के सबसे अमीर शख्स, ये काम करके बने हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक
गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक के मुताबिक गोंडा-लखनऊ हाईवे स्थित पशु बाजार के हनुमान मंदिर के पीछे संदिग्ध लोगों के एकत्र होने की सूचना मिली थी। इस पर छापेमारी की गई। दो लोगों को मौके पर घेर कर पकड़ लिया गया। इनके पास से पांच लाख रुपये बरामद किए हुए। पुलिस काफी दिनों से गिरोह के सदस्यों के पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी।
दोगुना पैसे करने का लालच देकर चलाते थे नकली नोट
आरोपितों ने पूछताछ में अपना नाम प्रिंस प्रकाश तिवारी निवासी टनटनवापुर थाना उमरीबेगमगंज व दूसरे ने सत्यम तिवारी निवासी परसपुर पूरे तिवारी बताया। इनके पास से 200-200 के दो लाख व 100-100 तीन लाख नोट की गड्डी बरामद की गई। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह लोग नकली गड्डी के ऊपर व नीचे एक-एक असली नोट लगा देते हैं। और पैसे को डबल करने का लालच देकर आसानी से चला देते थे।लोगों को उनके पैसे दोगुणा करने का लालच देकर उनसे असली रुपये लेकर फरार जाते हैं। कोतवाल ने कहा कि प्रिंस तिवारी पर चार मुकदमा हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई पहले से की जा चुकी है। सत्यम उर्फ सत्येंद्र पर भी मुकदमा दर्ज है।