बहराइच-खलीलाबाद नई रेलवे लाइन के लिए 450 करोड़ रुपये का बजट आवंटित

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से बहराइच-खलीलाबाद नई रेल लाइन के लिए 450 करोड़ रुपये का बजट आवंटित कर दिया गया है। 18 अगस्त को जारी बजट में पूर्वोत्तर रेलवे को कुल 6,470.20 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। इसमें बहराइच-खलीलाबाद 240.26 किमी नई रेल लाइन बिछाने के लिए 450 करोड़ रुपये आवंटित कर दिए गए हैं। बजट मिलने से इस योजना को तेजी प्रदान होगी।






यह भी पढ़े : बहराइच जिलें में पिछले 48 घंटे में छह बार आदमखोर भेड़िए का हमला, वन विभाग ने जारी किया ये आदेश




बहराइच-खलीलाबाद वाया भिनगा-श्रावस्ती-बलरामपुर-उतरौला-डुमरियागंज-मेंहदावल-बांसी तक 240.26 किमी नई रेल लाइन का निर्माण होना है। इसमें संतकबीर नगर के 56 गांव, सिद्धार्थनगर के 93 गांव, बलरामपुर के 65 गांव, श्रावस्ती के 30 गांव व बहराइच के 19 गांवों से होकर रेलवे लाइन गुजरेगी। इनके बीच कई रेलवे स्टेशन, छोटे व बड़े पुल व अंडरपास भी बनाए जाएंगे। नई रेल लाइन से इस क्षेत्र के लाखों लोगों को आने-जाने के लिए रेल की सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ इन क्षेत्रों को विकास होगा, बल्कि रोजगार के भी अवसर मिलेंगे।



यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश के इस जिलें में बनने वाली नई रेलवे लाइन के लिए शुरू हुआ सर्वे




142 हेक्टेयर ली जानी है जमीन


प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54 किमी की दूरी तक कार्य कराया जाना है। इसमें संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती जिले में कुल 142 हेक्टेयर जमीन ली जानी है। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि रेलवे द्वारा रेल लाइन व स्टेशनों के निर्माण के लिए 40 मीटर की चौड़ाई में भूमि ली जा रही है। अर्जन क्षेत्र में प्रभावित होने वालीं परिसम्पत्तियों का परीक्षण कराया जा रहा है। जांच में जो भी परिसम्पत्तियां पाई जाएंगी, उनका मुआवजा दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.