Balrampur News: सीतापुर और लखीमपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने टाइमिंग और किराया

बलरामपुर डिपो से सीतापुर और लखीमपुर जनपद के लिए सीधी बस सेवा मंगलवार से शुरू हो गई है। अब यहां से नैमिषारण्य जाने वाले श्रद्धालुओं को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। दोनों जिलों में जाने वाली बसों की समयसारिणी जारी कर दी गई है। किराया सूची प्रतीक्षालय में चस्पा कर दी गई है।





यह भी पढ़े : Balrampur News: नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी, जाने कब से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण




अभी तक नहीं थी कोई भी बस


अभी तक बलरामपुर डिपो से सीतापुर व लखीमपुर के लिए सीधी बस सेवा नहीं थी। सीतापुर जाने वाले लोग पहले यहां से बहराइच की यात्रा करते थे। इसके बाद सीतापुर जाते थे। इसी तरह लखीमपुर जाने के लिए भी यात्रियों को सीतापुर या लखनऊ पहले जाना पड़ता था। अब सीधी बस सेवा शुरू होने से यात्रियों का समय के साथ पैसे की भी बचत होगी।


जाने समय और किराया 

 

बलरामपुर डिपो से लखीमपुर के लिए 287 रुपये और सीतापुर के लिए 266 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। बलरामपुर डिपो से सुबह 8.30 बजे से लखीमपुर के लिए बस रवाना होगी। वहीं सीतापुर के लिए 9.20 बजे बस निकलेगी। इसके अलावा प्रयागराज के लिए एक ओर बस का संचालन शुरू किया गया है। पहले प्रयागराज के लिए दो बस चलती थी। अब तीन बसों का संचालन होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.