Bahraich News: भेड़िये के हमले में मृतकों और घायलों के परिजनों से आज मिलेंगे सीएम योगी, कर सकते हैं हवाई निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में आदमखोर भेडिया द्वारा लगातार ग्रामीण और मासूम बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है। अभी तक पांच भेड़िए पकड़े गए हैं जबकि एक भेड़िया अभी भी पकड़ से बाहर है। उसे भी पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारी प्रयासरत हैं।




यह भी पढ़े : नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी, जाने कब से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण




भेड़िए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पर पिंजरे लगाए गए हैं। इसके अलावा कई अन्य उपाय भी किए गए हैं। बहराइच के महसी तहसील में 2 महीने से भेड़ियों का आतंक है। अब रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां निरीक्षण करने पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेड़िए के हमले से मरने वाले मासूम बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनपद के प्रभावित गांव का हवाई निरीक्षण भी कर सकते हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए बहराइच जनपद में अधिकारियों द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बताया जा रहा है कि दोपहर 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से बहराइच जनपद के महसी तहसील के सिसईया चुरामणि में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। 


बच्चों समेत 10 लोगों की हो चुकी है मौत


बहराइच जनपद में करीब 2 महीने में आदमखोर भेड़ियों ने नौ बच्चों को अपना निवाला बना लिया। इसके अलावा एक अन्य वयस्क की भी भेडिए के हमले में मौत हुई थी। इसी तरह आदमखोर भेडिया द्वारा 50 लोगों पर हमला किया गया और इसके चलते लोग घायल हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.