Balrampur News : मां की अर्जी पर 13 माह बाद कब्र से निकाला गया बालक का शव, जाने क्या हैं वजह

बलरामपुर जिले के पेहर बाजार में पिछले साल जुलाई माह में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई बच्चे की मौत के मामले में बुधवार को मां की अपील पर पुलिस ने कब्र से शव बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 






यह भी पढ़े : शक्तिपीठ मां पाटेश्वरी धाम देवीपाटन को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने की कार्ययोजना तैयार, जल्द ही शुरू होगा निर्माण कार्य




रेहरा बाजार क्षेत्र के शेरगंज ग्रिंट मजरा हैदरडीह गांव में 11 जुलाई 2023 को मुशाहिद राजा (11) पुत्र सलीम बच्चों के साथ खेलने गया था। इस दौरान वह संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबा मिला। 12 जुलाई को गांव के कब्रिस्तान में उसे दफनाया गया। इसके करीब डेढ़ महीने बाद मां महिबुन्निशा ने बेटे की हत्या का संदेह जताते हुए अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा। मां की अर्जी पर बुधवार को साढ़े ग्यारह माह बाद डीएम के आदेश पर एसडीएम अवधेश कुमार, एसओ ओम प्रकाश चौहान, चौकी प्रभारी हुसैनाबाद आशीष सिंह गांव पहुंचे। अधिकारियों ने कब्र की खोदाई करवाकर शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।


हत्या को हादसा दिखाने की हुई कोशिश


मुशाहिद राजा घर का इकलौता चिराग था। मां महिबुन्निशा के अनुसार शाम करीब तीन बजे वह गांव के ही पांच बच्चों के साथ खेलने गया था। देर शाम उसके डूबने की खबर मिली। उन्होंने बताया कि मुशाहिद को तालाब में डुबोकर मारा गया है। इससे पहले वह कभी तालाब में नहाने नहीं गया था। बेटे की हत्या को हादसा दिखाने की कोशिश हुई है। इसलिए मां की अर्जी पर शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.