शनिवार को बलरामपुर पहुचें देवीपाटन मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने कलेक्ट्रेट सभागार में मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर विकास एवं थारू जनजाति विकास के लिए संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की.
यह भी पढ़े : Balrampur News: आधार कार्ड में संशोधन के लिए लगेंगे विशेष कैंप
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर मां पाटेश्वरी देवीपाटन मंदिर कॉरिडोर को विकसित किए जायेगा. मंडलायुक्त ने देवीपाटन मंदिर की डिजाईन देखि और कहा की देवीपाटन मंदिर की धार्मिक मान्यता , परंपराओं को विशेष रूप से सम्मिलित करते हुए प्रोजेक्ट को बनाया बनाया जाए. थारू जनजाति ग्रामों को सरकार की योजनाओं से संतृप्त के जाने की समीक्षा के दौरान उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, उच्च शिक्षा हेतु सभी सुविधाए प्रदान किए जाने सहित आवश्यक निर्देश से दिया.
विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त ने संचालित योजनाओं की समीक्षा की, उन्होंने निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी ग्राम पंचायत में सर्वे करते हुए योजनाओं से ग्राम को संतृप्त करें। इस दौरान उन्होंने जनपद के विकास के लिए अहम निर्माणधीन परियोजनाओं की समीक्षा की एवं समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़े : सहारा निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट से मिली खुशखबरी, अटके पैसे जल्द मिलने की बढ़ गई उम्मीद
मंडलायुक्त ने योजनाओं का मौके पर ही कराया सत्यापन
देवीपाटन मंडलायुक्त शशशि भूषण लाल शुक्ल द्वारा पोषाहार वितरण , कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षु को रोजगार मिलने के फीडिंग का मंडलीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा फोन से लाभार्थियों से वार्ता कर सत्यापन कराया गया। उन्होंने योजनाओं का पात्रता के अनुसार बेहतर क्रियावन्यन किए जाने का निर्देश दिया।