Balrampur News: बलरामपुर जिले में खुलेगा ड्राइविंग टेस्टिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट

बलरामपुर जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को निजी ट्रेनिंग स्कूलों में भटकना नहीं पड़ेगा। जिले में जल्द ही ड्राइविंग टेस्टिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी। केंद्र की स्थापना के लिए परिवहन विभाग भूमि की तलाश कर रहा है। ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र को पांच एकड़ में स्थापित किया जाएगा।





यह भी पढ़े : Balrampur News: हलौरा गांव में नहर के पास फिर से दिखा तेंदुआ




परिवहन विभाग को जिले में ड्राइविंग टेस्टिंग और ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) खोलने की जिम्मेदारी दी गई है। ड्राइविंग टेस्टिंग और ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में मैनुअल ड्राइविंग टेस्टिंग के साथ सेंसर युक्त ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक भी तैयार होंगे। इनपर लाइसेंस के आवेदकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। सेंटर पर ड्राइविंग टेस्ट पास करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को ही ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए जाएंगे। इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग के दौरान यातायात नियमों की पूरी जानकारी भी दी जाएगी। प्रणालीगत एवं प्रभावशाली प्रशिक्षण की पहल से सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाएं कम होंगी। लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया भी आसान हो जाएगी।


परिवहन सेवाओं में आएगा सुधार


परिवहन सेवाओं में सुधार लाने के उद्देश्य से जिले में पहली बार एक ही स्थान पर ड्राइविंग, टेस्टिंग व प्रशिक्षण की व्यवस्था कराने की तैयारी की जा रही है। ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों को काफी सहूलियत मिलेगी। टेस्ट दूसरी जगह देने और लाइसेंस के लिए तीसरी जगह भाग दौड़ करने से भी लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। - बृजेश यादव, एआरटीओ बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.