बलरामपुर जिलें में रविवार की रात तुलसीपुर रोड पर शारदा पब्लिक स्कूल के पास सड़क हादसे में ड्यूटी से घर जा रहे बाइक सवार संविदा बिजली कर्मी की मौत हो गई। बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: पुल के अप्रोच की मिट्टी धंसने से हादसे की आशंका
कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के भैसहवाडीह निवासी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि उनका बेटा संदीप कुमार (22) बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर संविदा कर्मी के तौर पर कार्यरत था। रविवार की रात करीब दस बजे संदीप ड्यूटी से बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में तुलसीपुर रोड पर शारदा पब्लिक स्कूल के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। नगर कोतवाल शैलेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया गया है। पिता की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है।
पुलिस चौकी से एक किमी दूर हादसा, फिर भी नहीं चला पता
तुलसीपुर रोड पर रविवार की रात जिस स्थल पर हादसा हुआ है, वहां से मेवालाल पुलिस चौकी की दूरी महज एक किलोमीटर है। हादसे के 12 घंटे बाद भी बाइक सवार को टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल सका है, गौर करने वाली बात यह है कि इस रास्ते पर कई स्कूल व अन्य संस्थान हैं, जहां पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। कोतवाल का कहना है कि वाहन के बारे में जानकारी की जा रही है।