Balrampur News: तीन घंटे ठप रही बिजली आपूर्ति, लोग बेहाल

शहरवासियों को सोमवार को बिजली कटौती की समस्या से जूझना पड़ा। बिना सूचना के नगर क्षेत्र में तीन घंटे तक बिजली कटौती की गई, इससे उमस भरी गर्मी में उपभोक्ताओं को भारी परेशानी हुई।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: बिना पंजीकरण चल रहा यह हाॅस्पिटल किया गया सील




बिजली विभाग की तरफ से तार बदलने के लिए सोमवार की सुबह 10 बजे बिना बताए ही बिजली काट दी गई। नगर के नौशहरा मोहल्ले में तार बदलने का काम चला। इसके साथ ही भगवतीगंज पावर हाउस में टेस्टिंग के लिए भी कई मोहल्ले में बिजली गुल रही। नगर के मोहल्ला नौशहरा, अलीजानपुरवा, चिकनी, गोविंदबाग, सराय फाटक में बिजली न रहने से लोग उमस भरी गर्मी में बेहाल दिखे।

नगरवासियों ने बताया कि बिना सूचना के ही बिजली कटौती की गई, सोमवार को तेज धूप व उमस के कारण गर्मी में परेशान होना पड़ा। एसडीओ मोहम्मद अकील ने बताया कि तार बदलने के कारण लाइन कुछ देर के लिए बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.