Gonda News: पांच साल बाद फिर से होगी गोंडा महोत्सव की धूम, जाने कब से होगी शुरुआत

गोंडा जिले में गोंडा महोत्सव के आयोजन की तैयारी पूरे पांच साल बाद फिर से कराए जाने की तैयारी तेज हो गई है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर महोत्सव की तैयारी तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। 19 दिसंबर को गाेंडा महोत्सव का आयोजन शुरू होगा जो 23 दिसंबर तक चलेगा। महोत्सव तय होने से स्थानीय लोगों में उत्साह है।






यह भी पढ़े : Balrampur News: सीतापुर और लखीमपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा, जाने टाइमिंग और किराया




साल 2015 में तत्कालीन जिलाधिकारी अजय उपाध्याय ने महोत्सव समिति का पंजीकरण कराकर आयोजन की शुरुआत कराई थी। जो 2018 तक लगातार हुआ। 2019 से कोविड काॅल के चलते आयोजन नहीं हो सका। इसके बाद अधिकारियों ने रुचि नहीं ली। अब जिलाधिकारी ने एक बार फिल जिले के लोगों की प्रतिभाओं और कलाकारों को मंच, माइक और मौका देने के लिए गोंडा महोत्सव का आयोजन तय किया है। आयोजन में स्थानीय प्रतिभाओं को तो बड़े स्तर पर मौका मिलेगा ही देश के नामी कलाकारों के साथ भी मंच साझा करके अनुभव हासिल करने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा जिले को एक नई पहचान मिलेगी। डीएम ने कहा कि आयोजन बड़े स्तर पर किए जाएंगे। बैठक में सीडीओ अंकिता जैन, एडीएम आलोक कुमार, सीआरओ महेश प्रकाश, परियोजना निदेशक चंद्रशेखर के साथ ही समिति से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.