Ration Card E-KYC: राशनकार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बढ़ाई ई-केवाईसी की समयसीमा

गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन ले रहे 11 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब वह दिसंबर तक ई-केवाईसी करा सकेंगे, जबकि यह अवधि पहले सितंबर तक तय की गई थी।





यह भी पढ़ें : Aadhaar Card Number Finding: खो गया है आधार कार्ड, याद नहीं है नंबर, तो इस तरह कर सकते हैं पता




गरीब कल्याण अन्न योजना में अपात्रों के शामिल हो जाने के चलते पूर्ति विभाग ने सत्यापन अभियान शुरू किया है। गांव-गांव कोटेदारों के जरिए चल रहे ई-केवाईसी (सत्यापन) कर अपात्रों को चिह्नित किया जा रहा है। लाभार्थियों के शत प्रतिशत सत्यापन के लिए शासन ने सितंबर तक अंतिम अवधि तय की थी। इसे देखते हुए पूर्ति विभाग ने काेटेदारों के जरिए लाभार्थियों पर सख्ती बढ़ा दी थी। वह लाभार्थियों को निर्धारित अवधि में ई-केवाईसी न करने पर राशन न मिलने का मैसेज भेज रहे थे।


बढ़ाई गई E-KYC की समयसीमा


कोटेदारों की ई पास मशीन में कभी नेटवर्क नहीं रहता था तो कुछ लाभार्थियों के आधारकार्ड में खामियां थीं। कुछ लाभार्थी बाहर होने के चलते ई-केवाईसी नहीं कर पा रहे थे, जिसके चलते शत प्रतिशत ई-केवाईसी हो पाने की उम्मीद नहीं दिख रही थी। यही नहीं आधार सही कराने के लिए आधार संशोधन केंद्रों व डाकघरों पर भीड़ जुट रही थी। लोगों की इस परेशानी को देखते हुए शासन ने अब ई-केवाइसी की तिथि सितंबर से बढ़ाकर अब दिसंबर कर दी है, जिससे छूटे हुए लोगों को राहत मिली है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.