शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ तीन अक्तूबर से हो रहा है। शारदीय नवरात्रि में तुलसीपुर स्थित शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में श्रद्धालु मां पाटेश्वरी का दर्शन करने पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम 24 घंटे सक्रिय रहेगी। मंदिर में कैंप लगाकर श्रद्धालुओं की स्क्रीनिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: नवरात्रि में तुलसीपुर से चलेंगी स्पेशल बसें, बनेगा अस्थायी बस अड्डा
51 शक्तिपीठों में शुमार देवीपाटन मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र रहता है। इस बार तीन अक्तूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है। मंदिर में जुटने वाली भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष तैयारी की है। मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर लगाया जाएगा। खोया पाया केंद्र में तीन शिफ्टों में कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। आपात स्थिति के लिए परिसर में 24 घंटे दो एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर भी दो टीमें यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई जाएंगी। वहीं दो स्वास्थ्य टीमें सचल रूप से कार्य करेंगी। देवीपाटन मंदिर मेले में स्वास्थ्य व्यवस्था के लिए तुलसीपुर सीएचसी अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। देवीपाटन मंदिर में 45 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर उपलब्ध होने का निर्देश दिया गया है।