हर्रैया सतघरवा के बनकटवा रेंज के खैरहनिया गांव के पास खरझार नाले में शुक्रवार को एक लकड़बग्घा मृत अवस्था में मिला था। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर लकड़बग्घे को अपने साथ लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।
यह भी पढ़े : जानिए कौन है हिमांशु गुप्ता, जो बनाए गए हैं बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी
शनिवार को उसका पोस्टमार्टम कराया गया। एसडीओ एम बी सिंह ने बताया कि लकड़बग्घे की मौत पानी में डूबने से हुई थी। यह बात पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट हुई है।