UP Police Bharti : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर, भर्ती बोर्ड ने दिया यह अपडेट

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की उत्तर कुंजी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. 11 सितंबर की रात को 12 बजे से भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर सिलसिलेवार तरीके से प्रश्न पत्रों की उत्तर कुंजी यानी की Answer key जारी की जाएगी. 





यह भी पढ़े : UP News : यूपी को मिले 6 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ी 1200 सीटें



आज रात 12 बजे 23 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. इसके बाद 12 सितंबर को 24 अगस्त के परीक्षा के उत्तर कुंजी जारी की जाएगी. 13 सितंबर को 25 अगस्त को हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी, 14 सितंबर को 30 अगस्त हुई परीक्षा की उत्तर कुंजी और 15 सितंबर को 31 अगस्त को ही परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की जाएगी.






कैसे कर सकते हैं Answer Key चेक


यूपी पुलिस Answer की 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले Uttar Pradesh police Recruitment and Promotion Board (UPPRPB) पर जाएं.


अब होमपेज पर दिए गए UP Police Exam 2024 Answer Key के लिंक पर क्लिक करें.


इसके बाद अपने डिटेल्स दर्ज करें. अब आपके सामने एक पीडीएफ फाइल आ जाएगी.


अब अपने उत्तरों की जांच कर लें.


आप चाहें तो उत्तर कुंजी का प्रिंट-आउट निकाल सकते हैं. इससे मार्क्स चेक करने में आसानी होगी.



यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के विकास के लिए 12.50 करोड़ रुपये स्वीकृत



जाने कैसे दर्ज करें आपत्ति 


अभ्यर्थियों को किसी प्रश्न या किसी प्रश्न के उत्तर के विकल्प या उत्तर कुंजी के संबंध में कोई भी आपत्ति है तो उसे ऑनलाइन दर्ज कराया जा सकता है. आपत्ति के साथ सुसंगत अभिलेख और सूचना के साथ आपत्ति ऑनलाइन दर्ज कराई जा सकती है. आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर जाकर अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि ,उत्तर पुस्तिका क्रमांक के जरिए लॉग इन करना होगा. हर अभ्यर्थी केवल अपने प्रश्न पत्र की उत्तर कुंजी देख सकेगा. सिलसिलेवार तरीके से 19 सितंबर की रात 12 बजे तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.