Balrampur News : बलरामपुर में एक युवक ने राप्ती नदी पर बने रेलवे ट्रैक पुल से लगाई छलांग, हुई मौत

बलरामपुर में मंगलवार यानी 03 सितंबर को राप्ती नदी पर बने रेलवे ट्रैक पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी. ग्रामीणों की मदद से कटरा शंकर नगर के पास युवक का शव निकाला गया.

In-Balrampur-a-young-man-jumped-from-the-railway-track-bridge-over-Rapti-river-died


बलरामपुर के पूरे बक्श छिटई डीह गांव निवासी दिनेश लाल पांडेय ने मंगलवार को राप्ती नदी के रेलवे ट्रैक पुल से छलांग लगा दी. आसपास के लोगों के मुताबिक उन्होंने एक व्यक्ति को नदी में बहते हुए देखा तो कुछ लोग बचाने के लिए नदी में कूदे. कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


यह भी पढ़े: दो दिन नहीं चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, जाने क्या हैं वजह


वही मृतक दिनेश लाल पांडे के पिता ने बताया कि दिनेश सुबह करीब 9 बजे घर से निकलने से पहले अपनी मां से 50 रुपये मांगे तब मां ने उसे 100 रुपये दिए और वह घर से बिना कुछ खाए निकल आया था. 

दिनेश गोरखपुर में मानसिक रोग का इलाज करवा रहा था उसकी तीन छोटी छोटी बेटियां हैं. वह घर का एकमात्र बेटा था. दिनेश का अपनी पत्नी के साथ अक्सर झगड़े होते रहते थे. घटना के दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.


यह भी पढ़े : कौन है UP के सबसे अमीर शख्‍स, ये काम करके बने हजारों करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट और स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि दिनेश ने नदी में छलांग क्यों लगाई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.