हंगरी के बुडापेस्ट में रविवार को शतरंज ओलंपियाड 2024 में ओपन सेक्शन में भारत ने पहली बार गोल्ड जीता. 18 साल के भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चेस ओलंपियाड में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया और शतरंज की दुनिया के नए बादशाह बन गए.
यह भी पढ़े : झारखंडी रेलवे क्रासिंग पर बनेगा अंडरपास, जाम से मिलेगी निजात
फाइनल राउंड में दूसरे स्थान पर चल रहे चीन का सामना अमेरिका से था, जहां चीन को हार मिली. स्लोवेनिया के खिलाफ मैच में अर्जुन ने जान सुबेलज को मात दी, जबकि गुकेश ने व्लाहिमीर फेडोसेव को हराया. अर्जुन की जीत के बाद भारत को गोल्ड जीतने के लिए एक अंक की जरूरत थी, जिसे गुकेश ने हासिल कर लिया.