Balrampur News: दो पालियों में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश, कॉलेज पहुंचीं डीआईओएस

बलरामपुर जिलें के उतरौला में जर्जर भवन के कारण कक्षाओं के बंद होने से नाराज छात्राओं के प्रदर्शन के बाद बुधवार को डीआईओएस मृदुला आनंद राजकीय बालिका इंटर कालेज पहुंचीं। डीआईओएस ने यहां पर दो पालियों में कक्षाओं को संचालित करने का निर्देश दिया।





यह भी पढ़े : मंदिर के पीछे इकट्ठा हो रहे थे लड़के, पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान




राजकीय बालिका इंटर काॅलेज की छात्राओं ने करीब दो माह से जर्जर भवन के चलते बंद कक्षाओं को संचालित लिए जाने को लेकर मंगलवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया था। विधायक राम प्रताप वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता के कक्षाओं को तत्काल शुरू कराए जाने का निर्देश दिया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बालिका इंटर काॅलेज का निरीक्षण किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीपिका को दूसरी पाली में बंद कक्षाओं को चलाने का निर्देश दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.