पूर्वोत्तर रेलवे ने मगहर-खलीलाबाद-चुरेब रेलवे स्टेशन के बीच ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने और टेस्टिंग के कार्य के चलते कई ट्रेनों को गोरखपुर-गोंडा वाया बलरामपुर रूटों पर संचालन करने का फैसला लिया है। इसी वजह से ट्रेनों का दबाव बढ़ने के कारण चार व पांच सितंबर को इंटरसिटी ट्रेन का संचालन निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में इन दोनों दिन बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े : RRB NTPC Recruitment 2024 : रेलवे में 11 हजार से अधिक पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानिए कब से शुरू होगा आवेदन
मगहर-खलीलाबाद-चुरेब स्टेशनों के बीच ट्रैकों पर ऑटोमेटिक सिग्नल लगाने व टेस्टिंग का काम होने से ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। टेस्टिंग का कार्य होने के कारण उस रूट की 25 ट्रेनों का संचालन गोरखपुर-गोंडा वाया बढ़नी-बलरामपुर मार्ग से किया जाना है। इसके अलावा कई ट्रेनों को निरस्त भी कर दिया गया है।
दो दिन के लिए निरस्त रहेगी इंटरसिटी
जिले की लाइफलाइन कही जाने वाली प्रमुख ट्रेन इंटरसिटी चार व पांच सितंबर को लखनऊ नहीं जाएगी। इस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में चार व पांच को लखनऊ इलाज कराने, दवा लाने व अन्य काम से जाने वाले लोगों की परेशानी बढ़ेगी। इसके अलावा इन तिथियों में टिकट की बुकिंग कराने वाले लोग अब टिकट कैंसिल लगाने के लिए दौड़ भाग करने लगे हैं।