बलरामपुर में चीनी मिल ठेकेदार के साथ काम करने वाले मजदूर की बुधवार की शाम संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मजदूर के पिता ने ठेकेदार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली नगर में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला खलवा निवासी बलराम मिश्र मजदूरी करते थे। भगवतीगंज निवासी मनीष श्रीवास्तव व धुसाह निवासी राहुल चौधरी चीनी मिल में ठेकेदारी करते हैं। वह इन्हीं लोगों के कहने पर चीनी मिल में काम करता था। मनीष श्रीवास्तव रोज बलराम को घर से चीनी मिल ले जाते थे और शाम को घर छोड़ते थे। बलराम के पिता जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग पांच बजे राहुल चौधरी ने फोन करके बताया कि बलराम की हालत गंभीर है और उसे मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जितेंद्र परिजनों के साथ जब अस्पताल पहुंचे तो बलराम ने सिर्फ इतना कहा कि लोगों ने उसे मार दिया। यह बात कहने के बात वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जितेंद्र प्रसाद मिश्र ने आरोप लगाया कि उसके बेटे की हत्या की गई है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर शैलेश कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की छानबीन की जा रही है।