बलरामपुर जिलें में बन रहे रिंग रोड के भूमि अधिग्रहण में तीन करोड़ 51 लाख 92 हजार 525 रुपये की दरकार है। बजट मिलने पर तीन गांवों में 3.49 हेक्टेयर भूमि की खरीदारी किसानों से की जाएगी। किसानों से भूमि खरीद व एक फ्लाईओवर निर्माण पर 275 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। रिंग रोड बनने से नगर के डेढ़ लाख लोगों को जाम से निजात मिलेगी।
रिंग रोड के निर्माण के लिए कराया जा रहा मिट्टी पटाई कार्य |
यह भी पढ़ें : Balrampur News: तुलसीपुर में रोडवेज बस अड्डे के लिए एक साल बाद भी नहीं मिल सकी जमीन
नगर में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करने के लिए 516 करोड़ रूपए में टू लेन आधा रिंग रोड का निर्माण कराने की योजना बनी थी। दुल्हिनपुर से बिजलीपुर गांव के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने तक 21 किलोमीटर लंबे व 45 मीटर चौड़े रिंग रोड के निर्माण पर 171 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 16 गांवों में किसानों से भूमि अधिग्रहण व फ्लाईओवर के निर्माण पर 275 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। मिट्टी पटाई में 70 करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 2250 किसानों से 95 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। अब तक 95 करोड़ रुपये खर्च करके 13 गांवों में भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
बजट मिलने पर पूरी होगी भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया
बाकी बचे दो गांवों में आंशिक और एक गांव में शत प्रतिशत भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी की जानी है। गनवरिया गांव में शत प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण होना है। इस गांव में दो करोड़ 50 लाख 71 हजार 511 रुपये से 2.89 हेक्टेयर भूमि की खरीद होनी है। हसुवाडोल व बलरामपुर देहात में आंशिक रूप से भूमि अधिग्रहण होना है। हसुवाडोल में 96 लाख 78 हजार 388 रुपये में 0.59 हेक्टेयर व बलरामपुर देहात में चार लाख 43 हजार 146 रुपये में 0.019 हेक्टेयर भूमि किसानों से खरीदी जानी है। बजट न मिलने से भूमि अधिग्रहण अधर में लटका है। जिससे मिट्टी पटाई की प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न होती हैं।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर में नवरात्रि की तैयारियां तेज, वीर विनय चौराहे को सजाएंगे कोलकाता के कारीगर
बरसात के कारण बंद है काम
रिंग रोड का निर्माण दुल्हिनपुर गांव से सिरसिया, बालपुर, शंकरपुर, गोपालपुर, कोयलरा, बरांव, सेखुईकला, शेखरपुर, हसुवाडोल, कलंदरपुर, पयागपुर, ज्योनार, गनवरिया, बेलवा सुल्तानजोत व बलरामपुर देहात से होते हुए बिजलीपुर गांव के पास पेट्रोल पंप के सामने तुलसीपुर मार्ग को रिंग रोड से जोड़ा जाएगा। कुछ गांवाें में मिट्टी पटाई का काम शुरू हुआ था, लेकिन बरसात हो जाने के कारण काम बंद पड़ा है।
शीघ्र शुरू कराया जाएगा काम
तीन गांवों में किसानों से भूमि खरीदने के लिए शासन से बजट की डिमांड की गई है। बजट मिलने पर भूमि की खरीद की जाएगी। कार्यदायी संस्था को रिंग रोड का निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया गया है। - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर