Balrampur News: हलौरा गांव में नहर के पास फिर से दिखा तेंदुआ

बलरामपुर जिलें के हलौरा गांव के पास सरयू नहर के समीप शनिवार की शाम तेंदुआ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पिंजरा लगा है लेकिन, तेंदुआ उसमें आ नहीं रहा है। पिंजरा में बकरी को बांधा गया है। इसकी निगरानी भी की जा रही है।





यह भी पढ़े : पानी में डूबने से हुई थी लकड़बग्घे की मौत



हलौरा गांव के निवासी किशोरी, राशिद और जावेद ने बताया कि शनिवार को शाम को संग्रामपुर के सरयू नहर के पास से होकर अपने घर हलौरा जा रहा था। तभी नहर के नीचे तेंदुआ हलौरा गांव की ओर जाता दिखा। बिना शोर किये तीनों लोग चुपके-चुपके पैदल अपने घर चले आए। उन्होंने पिंजरे को हलौरा और बदलपुर के मध्य से उठाकर रफीक के मुर्गी फार्म के पास रखने के लिए वन विभाग से मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.