सोहेलवा वन्यजीव प्रभाग के बनकटवा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत ठठरहिया के मजरे सहतीपुरवा गांव के पास शुक्रवार को दो शावकों के साथ तेंदुआ दिखाई पड़ा। तेंदुआ बाद में गन्ने के खेत में चला गया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर डेरा डाल दिया है। साथ ही गांवों में चौकसी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : Gonda News: पृथ्वीनाथ मंदिर और झालीधाम मंदिर का होगा सुंदरीकरण, इतने करोड़ रूपए की लागत से कराया जाएगा विकास कार्य
ग्राम निवासियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब दस बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत से दो शावकों के साथ तेंदुआ निकला और कुछ देर तक वह खड़ा रहा। इसके बाद दूसरे गन्ने के खेत में चला गया। यह देख ग्रामीणों ने गन्ने के खेत की घेराबंदी करके वन विभाग को इसकी जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांबिंग शुरू कर दी है। साथ ही ग्रामीणों को सतर्कता बरतने को कहा गया है। उप प्रभागीय वनाधिकारी एमबी सिंह ने बताया कि गांव में टीम भेजी गई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने और रात के समय अकेले घर से बाहर न निकलने का सुझाव दिया गया है।
ग्रामीणों में दहशत, पिंजरा लगवाने की मांग
तेंदुआ दिखने से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि करीब एक माह से तेंदुआ की सक्रियता क्षेत्र में है। शावकों के साथ तेंदुआ गन्ने के खेत से निकलकर गांव के बाहर झाड़ियों में छिप जाता है। तेंदुए के डर से महिलाओं व बच्चों का घर से निकलना दूभर हो गया है। शाम होते ही लोग घर में कैद हो जाते हैं। लोगों ने सुरक्षा को देखते हुए पिंजरा लगाने की मांग की है।