सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग रेंज तुलसीपुर के कोतवाली जरवा थाना क्षेत्र के मेहंदिया गांव में रविवार को एक बकरी को तेंदुआ उठा ले गया। वहीं, हलौरा गांव में लगाए गए पिंजरे तक पहुंचने की बात ग्रामीण कह रहे हैं लेकिन, वन विभाग के अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि मौके पर कोई पगचिह्न नहीं मिले हैं।
यह भी पढ़ें : Lucknow News : गोंडा से लखनऊ के बीच चौथी रेलवे लाइन का सर्वे कार्य हुआ शुरु
ग्राम मेहंदिया निवासी बेकारु पाल ने बताया कि उनकी बकरी को तेंदुआ उठा ले गया। लैबुड़वा निवासी अब्दुल समद ने बताया कि शनिवार की रात वह मुर्गी फार्म में बेटे के साथ सो रहे थे। तभी बकरियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर जब बाहर निकलकर उन्होंने टॉर्च जलाया तो तेंदुआ नजर आया। उसे देखकर शोर मचाया, गोले दागे, इसके बाद तेंदुआ भाग निकला। हलौरा के रफीक ने बताया कि रविवार की रात मुर्गी फार्म पर मुर्गी लोड करवाने आ रहे सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों को तेंदुआ सरयू नहर के निकट रोड पर दिखा। मोहम्मद रफीक लाला ने बताया कि शनिवार की रात में तेंदुआ पिंजरे के पास तक पहुंच गया। सुबह पिंजरे का शटर गिरा हुआ था। वहां पर तेंदुए के पगचिह्न बने हुए थे। लेकिन रेंजर अमरजीत प्रसाद ने बताया कि कोई जंगली जानवर बकरी को उठा ले गया है। पिंजरे तक अभी तेंदुआ नहीं आया है। मौके पर कोई निशान नहीं मिले हैं। उप प्रभागीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि रेंजर अमरजीत प्रसाद, वन दरोगा शशिकांत शुक्ला, वनरक्षक चंद्रभान व अन्य के साथ प्रभावित गांवों में जाकर प्रतिदिन लोगों को जागरूक किया जा रहा है।