Balrampur News: बलरामपुर में करंट से झुलसा लाइनमैन, अस्पताल में मौत

बलरामपुर जिलें के रेहरा बाजार के संगमपुरवा गांव में लाइनमैन अलखराम बृहस्पतिवार की रात लाइन सही करते समय करंट की चपेट में आ गया जिससे वह झुलस गया। ग्रामीण व परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि इलाज में देरी के कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को संभाला। रेहरा बाजार निवासी अलखराम बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर कार्यरत है।




यह भी पढ़ें : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के इन क्षेत्रों में आज रहेगी बिजली कटौती




बृहस्पतिवार को वह संगमपुरवा गांव में लाइन सही करने गया था तभी करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। घायल अलखराम को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। मौत के बाद नाराज लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि इलाज में देरी के कारण मौत हुई है। लोगों ने चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंची। पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलवाया। कार्रवाई के आश्वासन के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.