Balrampur News: नवरात्रि में पूजा पंडालों को जेनरेटर उपलब्ध कराएगी नगर पालिका परिषद बलरामपुर

दुर्गा पूजा समितियों तथा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को नगर पालिका परिसर में की गई। बैठक में नवरात्र के दौरान नगर पालिका की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने नगर क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों पर जेनरेटर तथा डस्टबिन मुहैया कराने का आश्वासन दिया।





यह भी पढ़ें : Balrampur News: नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो में बिकेंगे बलरामपुर जिले के बने उत्पाद




नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सभी धर्मों के पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों की मीटिंग कर उनकी राय ली जाती है। पर्व में नगर पालिका की तरफ से विशेष सफाई कराकर चूने-पानी का छिड़काव कराया जाएगा। दुर्गा पूजा शुरू होने के बाद से दशहरा पर्व तक सभी प्रतिमा स्थल के आसपास तथा बिजलीपुर मंदिर के प्रांगण की सफाई तथा चूने का छिड़काव कराया जाएगा। नगर के सभी दुर्गा पूजा पंडाल पर जेनरेटर की सुविधा व मंदिर के लिए डस्टबिन दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.