Balrampur News: 11 करोड़ से होगा नगर पंचायत पचपेड़वा का विकास

पचपेड़वा नगर पंचायत के विकास के लिए पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के अनुरोध पर नगर विकास मंत्री ने 11 करोड़ 13 लाख 45 हजार रुपये बजट की स्वीकृति प्रदान की है। इस धनराशि से पचपेड़वा नगर में सड़क, बिजली व जलनिकासी आदि की समस्याओं को दुरुस्त कराने के साथ ही अन्य विकास कार्य कराए जाएंगे।






यह भी पढ़े : Balrampur News: दूसरी किस्त न मिलने से 100 बेड के अस्पताल का काम ठप




पचपेड़वा नगर के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू ने नगर विकास मंत्री एके शर्मा को पत्र लिखकर बजट की मांग की थी। नगर विकास मंत्री ने नगर पंचायत अवस्थापना एवं मूलभूत सुविधाओं के लिए एक करोड 98 लाख 33 हजार रुपये स्वीकृत किया है।


मुख्यमंत्री नगरीय अल्प विकसित एवं मालिन बस्ती योजना के तहत वार्डों में इंटरलॉकिंग, सड़क व नाली निर्माण के लिए तीन करोड़ 22 लाख 85 हजार रुपये एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के तहत एक करोड़ 99 लाख 16 हजार रुपये की स्वीकृति दी है। वहींए नगरीय पेयजल योजना के तहत कार्य करने के लिए एक करोड़ 94 लाख 73 हजार रुपये तथा नगरीय सीवरेज एवं जल निकासी योजना के तहत नालों के निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख 38 हजार रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। बजट स्वीकृत होने से नगर में तेजी से विकास कार्य होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.