पूर्वोत्तर रेलवे के नानपारा जंक्शन से लखीमपुर खीरी जिले के मैलानी तक पैसेंजर ट्रेनों का संचालन होता है। इस रूट पर ट्रेनों का निरस्तीकरण 20 सितंबर तक और बढ़ा दिया गया है। इससे इस प्रखंड के रेल यात्रियों को निजी और अन्य वाहनों से ही आवागमन करना होगा। रेलवे के इस फैसले से यात्रियों में एक बार फिर से मायूसी छा गई है। इस मार्ग पर करीब दो माह से भी अधिक समय से ट्रेनों का संचालन ठप है।
यह भी पढ़े : Balrampur News : बाढ़ से बचाव में लापरवाही पर अधिशासी अभियंता का निलंबन
इस वजह से निरस्त हुई ट्रेनें
मीटरगेज रेललाइन के मैलानी-नानपारा खंड के भीराखेरी और पलिया कलां स्टेशनों के बीच अतरिया क्रॉसिंग के पास बारिश और बाढ़ के पानी से 8 जुलाई को रेलवे ट्रैक खराब हो गया था। तब से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद चल रहा है। तभी से रेलवे प्रशासन ट्रैक सही करने में लगा हुआ है। पिछले दो दिनों से भारी बारिश होने के कारण रूट पर फिर से पानी भर गया है। भीराखेरी और पलिया कलां स्टेशनों के बीच रूट पर भारी जलजमाव हो जाने के कारण 20 सितंबर तक ट्रेनों का निरस्तीकरण बढ़ा दिया गया है।
ये ट्रेनें रहेगी निरस्त
ट्रेन नंबर 05356 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05362 मैलानी-नानपारा अनारक्षित विशेष गाड़ी, 05361 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ी तथा 05355 नानपारा-मैलानी अनारक्षित विशेष गाड़ियों का निरस्तीकरण 20 सितंबर तक रहेगा।