यूपी के बहराइच जिले में इस समय आदमखोर भेड़ियों के हमले लगातार जारी हैं। भेड़ियों ने बीते 48 घंटे के भीतर छह लोगों पर हमला किया। प्रशासन ने कुछ दिनों पहले ही घर के बाहर और छत पर न सोने की अपील की थी। जिससे भेड़ियों के हमले से बचा जा सके।
यह भी पढ़े : तुलसीपुर में दिखा जंगली जानवर, ग्रामीणों ने भेड़िया बताकर खदेड़ा
पीसीसीएफ वाइल्डलाइफ ने लोगों से अपील की है कि वे खुले में न सोएं। रात में छत पर सोने से भी खतरे को टाला नहीं जा सकता है। उन्होंने बताया कि भेड़िए हर जिले में मौजूद हैं और इनकी कभी गणना नहीं की गई। लेकिन, आम तौर पर यह इंसानों पर हमला नहीं करते। अगर किसी झुंड के मुंह किसी भी कारण से इंसानों के मांस का स्वाद लग जाए तो वही बच्चों पर हमला करता है। इसके पीछे की एक वजह यह भी है कि भेड़ियों की प्राकृतिक मांद में पानी वगैरह भर जाने से वे आबादी की ओर रुख कर लेते हैं। इसलिए प्रशासन ने लोगों को खुले में न सोने की अपील की हैं।