Railway News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... इन दो दिन रहेगा मेगा ब्लॉक, 21 ट्रेनों का रूट बदला, राजधानी समेत चार ट्रेनें देरी से चलेंगी

प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा समाप्त होने के बाद बरेली रेलवे स्टेशन पर रेलवे को अब अलग-अलग रेल खंडों में ट्रैक की मरम्मत के लिए ब्लॉक लेने हैं। तीन और चार सितंबर को गोंडा-गोरखपुर रेलखंड में ब्लॉक के कारण बरेली होते हुए गुजरने वाली 25 ट्रेनें प्रभावित होंगी। 21 ट्रेनों को मार्ग बदलकर और राजधानी समेत चार ट्रेनों को चार घंटे तक देरी से चलाया जाएगा।





यह भी पढ़े : गोंडा में पत्नी के बार बार पैसे मांगने पर पति ने कर दी हत्या, शव के टुकड़े-टुकड़े कर अयोध्या और बलरामपुर में फेंके, हुआ गिरफ्तार




इन ट्रेनों के बदले रूट


तीन और चार सितंबर को 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन परिवर्तित मार्ग गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 


3 और 4 सितंबर को 12565/12553 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी। 


तीन सितंबर को 12595 गोरखपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस, 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।


15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ एक्सप्रेस दो सितंबर को और 12557 चार सितंबर को गोरखपुर-बढ़नी-गोंडा के रास्ते चलाई जाएगी।


4 सितंबर को 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस छपरा-बलिया-फेफना-मऊ-शाहगंज-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जाएगी।


तीन सितंबर को 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। जिससे इन ट्रेनों का बस्ती में ठहराव नहीं होगा।


तीन सितंबर को 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस, 15098 जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस, चार सितंबर को 12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस और 04494 दिल्ली-गोरखपुर विशेष ट्रेन का संचालन भी परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा।


एक सितंबर को 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और दो सितंबर को 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस न्यू बांगाईगांव-गोवालपारा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी।


 

यह भी पढ़े : बलरामपुर में ब्लड सेपरेशन यूनिट का शुभारंभ, स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानित




देरी से चलाई जाएंगी यह ट्रेनें


20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दो सितंबर को, 15005 गोरखपुर-देहरादून एक्सप्रेस, 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस, 12566 नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस चार सितंबर को दो से चार घंटे तक देरी से चलाई जाएंगी।


ये ट्रेनें भी होंगी प्रभावित


15273 रक्सौल-आनंद विहार, 15558 आनंद विहार-दरभंगा एक्सप्रेस, 15006 देहरादून-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15274 आनंद विहार-रक्सौल एक्सप्रेस का चार सितंबर को खलीलाबाद स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.