Balrampur News: नई रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण की तैयारी, जाने कब से शुरू होगा भूमि अधिग्रहण

बहराइच-खलीलाबाद वाया बलरामपुर श्रावस्ती नई रेल लाइन बिछाने के लिए अगले माह से भूमि अधिग्रहण का काम शुरू हो जाएगा। 66 गांवों के किसानों से जमीनें खरीदी जाएंगी। इसके सापेक्ष रेलवे की तकनीकी टीम ने अब तक 42 गांवों में किसानों से 257.92 हेक्टेयर भूमि खरीदने का आकलन जारी किया है। अक्तूबर माह में दशहरा के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होने का दावा किया जा रहा है।





यह भी पढ़े : पूर्वोत्तर रेलवे ने इस रूट पर 20 सितंबर तक ट्रेन किए निरस्त, जाने क्या हैं वजह



आजादी के 77 साल बाद बलरामपुर से बहराइच-खलीलाबाद वाया बलरामपुर श्रावस्ती लोगों को रेल से सफर करने की सौगात शीघ्र मिलने वाली है। खलीलाबाद से बहराइच रेल लाइन परियोजना (स्पेशल प्रोजेक्ट) के तहत पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से बलरामपुर के उतरौला व सदर तहसील के गांवों में भूमि अधिग्रहण कराने के लिए योजना तैयार की गई है। उतरौला तहसील में 35 और बलरामपुर सदर तहसील में 31 गांवों से होकर नई रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण होना है। रेलवे ने दोनों तहसीलों के 42 गांवों में 257.92 हेक्टेयर भूमि खरीद के लिए आकलन जारी कर दिया है। वर्ष 2018-19 की नई रेल लाइन परियोजना जिले में अब धरातल पर उतरने लगी है। किसानों से भूमि खरीदने के लिए रेल मंत्रालय ने 10 करोड़ रुपये आवंटित किया है। पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर के अपर मुख्य इंजीनियर ने किसानों से भूमि खरीदने के लिए आकलन भी जारी कर दिया है। शेष बाकी बचे गांवों में भूमि खरीदने का आकलन जल्द ही जारी किया जाएगा। 


उतरौला तहसील में ग्राम वार चिन्हित भूमि (हेक्टेयर में)


उतरौला तहसील के ग्राम टेढ़वा तप्पाबांक में 4.29, चिचुड़ी शहगिया में 7.62, चुचड़ीहदी में 4.15, मलमलिया में 4.89, बांक भवानीपुर में 5.38, गोवर्धनपुरवा में 3.61, ताराडीह में 1.75, पुरैना बुलंद में 7.42, मैनाहा में 6.03, पिड़िया बुजुर्ग में 11.14, छितरपारा में 6.00, पिपराराम में 2.63, बजरमुंडा में 2.75, बकसरिया में 6.45, चपरहिया में 5.41, लालगंज में 3.70, सेखुइया कस्बा में 4.55, उतरौला में 0.83, जोगीबीर में 0.69, अमिया देवरिया में 4.34, बड़हरा में 8.72, रायघरवा में 5.42, कपौवा शेरपुर में 5.34, दारीचौरा में 6.16, विशंभरपुर में 11.16, डोवाढाबर में 5.02 व चवई बुजुर्ग में 19.44 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है।


बलरामपुर सदर तहसील में ग्राम वार चिन्हित भूमि (हेक्टेयर में)


सदर तहसील के ग्राम सेखुइया में 4.52, गनेशपुर में 1.20, देवरिया में 5.99, बनघुसरा में 15.85, भवनियापुर में 5.24, लुचुइया में 7.89, फरेंदा में 7.04, धौलपुर में 6.11, जोरावरपुर में 7.62,सिरसिया में 2.71, बलरामपुर में 8.58, बेलवा सुल्तान में 5.13, पयागपुर में 2.41, कलंदरपुर में 9.39 व रघवापुर में 13.21 हेक्टेयर भूमि खरीदी जाएगी।



यह भी पढ़े : Balrampur News: राप्ती का बढ़ने लगा जलस्तर, खतरे के निशान से मात्र इतने सेमी नीचे राप्ती



लगाई गई भूमि अधिग्रहण करने वाली टीम


एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार के साथ रेलवे से प्रोजेक्ट में नामित सहायक अधिशासी अभियंता विजय कुमार रेल लाइन की भूमि का अधिग्रहण करेंगे। भूमि अधिग्रहण दशहरा के बाद शुरू होने की संभावना है - पवन अग्रवाल, डीएम बलरामपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.