Gonda News: पृथ्वीनाथ मंदिर और झालीधाम मंदिर का होगा सुंदरीकरण, इतने करोड़ रूपए की लागत से कराया जाएगा विकास कार्य

गोंडा जिले के महाभारत कालीन शिवमंदिर पृथ्वीनाथ व प्रसिद्ध संत स्वामी राममिलन दास की तपोस्थली झालीधाम का 190.63 लाख रुपये से विकास कार्य किया जाएगा। इसमें फुटपाथ, अतिथि गृह और पोखरे का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। सीढ़ियों के साथ ही समुचित इंतजाम होंगे। इसके लिए बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पृथ्वीनाथ में कार्यदायी संस्था व अधिकारियों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार की।





यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिले में खुलेगा ड्राइविंग टेस्टिंग और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट



पौराणिक मंदिर पृथ्वीनाथ और स्वामी राममिलन दास की तपोस्थली झालीधाम में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके बावजूद लंबे समय से पृथ्वीनाथ और झालीधाम का विकास नहीं हो पाया। पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शासन स्तर से कुल 190.63 लाख रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है। वहीं, शासन द्वारा सीएंडडीएस को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है। जिला पर्यटन अधिकारी ने बताया कि जल्द ही काम शुरू हो जाएगा

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.