नोएडा के इंटरनेशनल ट्रेड शो में 25 से 29 सितंबर तक जिले के उत्पादों की बिक्री होगी। ट्रेड शो में जिले से दो उद्यमियों को भेजा गया है। पांच दिनों तक चलने वाले इंटरनेशनल ट्रेड शो में देश-विदेश के बड़े-बड़े कारोबारियों ने अपना डेरा जमा दिया है। जिले में बनने वाले उत्पादों को इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
यह भी पढ़ें : यात्रीगण कृपया ध्यान दें; रेलवे के मेगा ब्लॉक से 53 से अधिक ट्रेनें होंगी प्रभावित, 10 रहेंगी निरस्त
इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए अपने उत्पादों काे देश-विदेश में पहुंचाने के लिए जिले के उद्यमियों में काफी उत्सुकता है। देहली ब्रेकरी के प्रोपराइटर रजीउद्दीन व कुमार मसाला उद्योग के निर्माता उमेश चंद्र अग्रवाल ने नोएडा के पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल होने के लिए पहले ही अपना ऑनलाइन आवेदन कर दिया था।
देहली ब्रेकरी के प्रोपराइटर के अनुसार उनके उत्पादों को इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल किया जाएगा। कुमार मसाला उद्योग में बने मसालों की ब्रांडिंग के लिए उमेश चंद्र अग्रवाल भी तैयार हो रहे हैं। उमेश चंद्र ने बताया कि इंटरनेशनल ट्रेड शो में उत्पादों को शामिल कराने के लिए काफी उत्सुक हैं। अपने उद्योग में चने की दाल से बना शुद्ध बेसन तैयार रहे हैं, जो इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले देश-विदेश के कारोबारियों को लुभाएगा। इंटरनेशनल ट्रेड शो में शामिल किए जाने पर जिले के दोनों उद्यमियों ने खुशी जाहिर किया है।
यह भी पढ़ें : क्लास में बच्चे कर रहे थे लड़ाई, आवाज़ सुन दौड़ते हुए पहुंची टीचर, फिर जो हुआ, कोई सोच भी नहीं सकता
कारोबारियों के उत्पादों को मिलेगी नई पहचान
नोएडा में आयोजित होने वाले दूसरे पांच दिवसीय इंटरनेशनल ट्रेड शो में जिले के दो उद्यमियों को शामिल किया गया है, जो अपने-अपने उत्पादों का स्टॉल ट्रेड शो में लगाएंगे। ट्रेड शो में देश-विदेश के खरीददार आएंगे जो कारोबारियों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई पहचान देंगे। जिले में बनने वाले उत्पादों को देश-विदेश में नई पहचान मिलेगी। जिले के व्यापारियों का कारोबार भी बढ़ने की काफी उम्मीद है।