बलरामपुर जिलें में 793 ग्राम पंचायतों में बने सार्वजनिक भवनों तक पहुंचने के लिए सुगम मार्ग की व्यवस्था करने की कवायद की जा रही है। गांवों में बने सरकारी भवनों को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से जोड़ा जाएगा। इसके सर्वे की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिवों को दी गई है।
यह भी पढ़ें : UP Roadways Free Journey: यूपी रोडवेज में इन 9 कैटेगरी के लोग कर सकते हैं मुफ्त यात्रा, साथ में एक सहयात्री ले जाने की भी इजाजत
गांवों को पक्की सड़क से जोड़ने की इस पहल से विकास की रफ्तार तेज होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय ने बताया कि जिन ग्राम पंचायत में स्थापित सरकारी स्कूल, पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए सड़कें नहीं हैं। सड़कें बनी है लेकिन, जर्जर हो गई है। ऐसी ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।लिए सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों को 15 दिन के भीतर सड़कों का सर्वे जल्द से जल्द पूरा करके रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है।