रायबरेली पुलिस ने रुपये से भरा बैग लौटाने वाले युवक को लूट केस में फंसाया, मददगार को ही भेज दिया जेल...

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक युवक को रास्ते में पैसों से भरा बैग मिला. वह पुलिस की मदद के इरादे से इसे लेकर गदागंज थाने पहुंच गया. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसे ही आरोपी बनाकर जेल भेज दिया।






यह भी पढ़े : Balrampur News: बलरामपुर जिलें के विकास के लिए 12.50 करोड़ रुपये स्वीकृत




12 दिन तक जेल में बंद रहा युवक


युवक 12 दिन तक जेल में रहा। हालांकि जब मामले की दोबारा जांच की गई तो युवक निर्दोष पाया गया। इसके बाद उसे जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद उसने मीडिया के सामने पूरी सच्चाई बयां की। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।


रास्ते में मिला था रुपए से भरा बैग


दरअसल, यह पूरा मामला रायबरेली जनपद के गदागंज क्षेत्र का है। गदागंज बाजार में जन सेवा केंद्र चलाने वाले रविशंकर नामक एक शख्स के साथ बीते 20 अगस्त को 7 लाख रुपये की लूट हुई थी। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश रुपए से भरा बैग सड़क पर ही फेंक कर भाग गए थे। इस समय जमुनीपुर चारुहर का रहने वाला दीपू उर्फ गौरव नमक एक युवक वहां से गुजर रहा था। बैग में रुपए देखने के बाद दीपू द्वारा ग्राम प्रधान को इसकी सूचना दी गई। सूचना देने के बाद दीपू द्वारा वह रुपए थाने में जाकर पुलिस को सौंप दिया गया। इस मामले में पुलिस ने रुपए सौंपने के बाद दीपू को ही गिरफ्तार कर लिया। दीपू का आरोप है कि पुलिस उसे अगले दिन जंगल लेकर गई और उसके हाथ में बाग देकर उसका वीडियो बनाया गया। वीडियो बनाने के बाद पुलिस ने उसे आरोपी बनाते हुए 26 अगस्त को कोर्ट में पेश की, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



यह भी पढ़े : Balrampur News : 23.48 करोड़ रूपए की लागत से सिसई घाट से कोड़री तक बनेगा पक्का तटबंध



इस मामले के बाद दीपू के घर वाले काफी परेशान हो गए। उसके बाद पूरे मामले की जानकारी होने पर स्थानीय व्यापारी और दीपू के परिजनों ने 29 अगस्त को थाने का घेराव किया। घेराव करने के साथ ही थाना प्रभारी और अन्य लोगों पर कार्रवाई की मांग की।


दोबारा जांच में पाया गया निर्दोष


इस मामले में दीपू के परिजन और व्यापारियों द्वारा फिर से जांच कराए जाने की मांग की गई। एसएसपी द्वारा दोबारा जांच के निर्देश दिए गए। मामले की दोबारा जांच हुई तो दीपू निर्दोष साबित हुआ। ऐसे में शनिवार को उसे जेल से जमानत पर रिहा किया गया। फिलहाल रायबरेली पुलिस द्वारा की गई यह कार्रवाई लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं मामले में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा इस मामले में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया गया है। उन्होंने सोशल साइट एक्स पर मैसेज भी शेयर किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.