विगत दिनों हुई बारिश एवं नेपाल राष्ट्र से राप्ती नदी में पानी छोड़े जाने के कारण राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ा है। वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 104.620 मी0 से 05 सेमी नीचे 104.570 मी0 पर बह रही है और जलस्तर घटना शुरू हो गया है। वर्तमान में किसी भी ग्राम में जलभराव की सूचना प्राप्त नहीं हैं। एवं सभी जगहों पर स्थिति सामान्य है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: 18 दिन बाद भी पिंजरे में नहीं फंसा तेंदुआ, बदला गया पिंजरे का स्थान
सतर्कता के दृष्टिगत राजस्व, पुलिस, मेडिकल, बाढ़ खण्ड की टीमें एलर्ट मोड पर हैं। तटबंधो की सतत निगरानी की जा रही है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा बाढ़ राहत एवं बचाव से सम्बन्धित सभी विभागीय अधिकारी तैयारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं। राहत एवं बचाव के लिए जनपद में एक टीम फ्लड पी0ए0सी0-15 जवान एवं 03 हवलदार 02 मोटबोट्स के साथ तैनात हैं तथा राहत एवं बचाव कार्य के लिए पर्याप्त नावें तथा मोटर बोट्स उपलब्ध हैं।
इमरजेन्सी स्वास्थ्य सेवाओं के स्वास्थ्य विभाग की 32 मेडिकल टीमें गठित हैं। 32 बाढ़ चौकियां एवं 19 बाढ़ शरणालय बनाये गये हैं। सभी बाढ़ चौकियों को सक्रिय हैं। इसके साथ ही जनपद स्तरीय बाढ़ आपदा कन्ट्रोल रूम 24 घन्टे सक्रिय है तथा हेल्पलाइन नम्बर-9170277336, 8960010336, 05263-236250 संचालित हैं।