बलरामपुर जिलें में राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। राप्ती नदी लाल निशान छूने के करीब है। लौकहवा व झिन्ने नाला डिप पर हेंगहा पहाड़ी नाले का पानी बह रहा है, जिससे बड़े वाहनों का आवागमन ठप है। राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती गांवों में एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि रविवार को बारिश न होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
यह भी पढ़ें : Balrampur News: रिंग रोड के लिए 3.52 करोड़ मिलें तब पूरा होगा भूमि अधिग्रहण का कार्य
वर्तमान में राप्ती नदी का जलस्तर खतरे के निशान 104.620 मी0 से 02 से0मी0 नीचे 104.600 मी0 पर है और स्थिर है। श्रावस्ती में राप्ती बैराज से पानी का डिस्चार्ज काफी कम हो गया है। जनपद बलरामपुर में दोपहर से जलस्तर घटना शुरू होने की संभावना है। लौकहवा डिप पर पानी आने की सूचना मिली है, नाव का प्रबन्ध करा दिया गया है। इसके अलावा कोहरगड्डी जलाशय में रिसाव एवं कटान की शुरू होने की सूचना मिली थी जिसे कल ही मरम्मत करा दिया गया है। वर्तमान में बाढ़ की स्थिति नहीं है, स्थिति सामान्य है।
वहीं शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश से पहाड़ी नालों में भी उफान आ गया है। हेंगहा पहाड़ी नाला का पानी निचले हिस्सों में भर रहा है। हेंगहा पहाड़ी नाला में उफान आने से हरिहरगंज-ललिया-बनकटवा मार्ग पर लौकहवा डिप के पास एक फुट ऊपर तक पानी बह रहा है। इससे बड़े वाहनों का आवागमन बंद है, वहीं दो पहिया व चार पहिया छोटे वाहन जान जोखिम में डालकर डिप पार कर रहे हैं। इसी सड़क पर कोड़री गांव के पास झिन्ने नाला डिप पर भी दो फुट पानी बह रहा है। एसडीएम सदर संजीव कुमार यादव ने बताया कि भारी बारिश के चलते हेंगहा पहाड़ी नाला के बाढ़ का पानी डिप पर आ गया था। अब पहाड़ी नाले का पानी कम हो रहा है। सुरक्षा के लिए टीमों को तैनात किया गया है।