Shravasti News : खतरे के निशान से 95 सेमी ऊपर पहुंची राप्ती

श्रावस्ती जिलें में बुधवार रात शुरू हुई बारिश गुरुवार पूरे दिन जारी रही। इससे समूचा जिला पानी से सराबोर हो गया। एक तरफ जहां राप्ती नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं पहाड़ी नालों के उफान आने से उसके तट पर स्थित खेत व मकान कटान की जद में आ गए। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बेपटरी हो गई।






यह भी पढ़े : Balrampur News : 23.48 करोड़ रूपए की लागत से सिसई घाट से कोड़री तक बनेगा पक्का तटबंध



जिले में बुधवार रात शुरू हुई बारिश बृहस्पतिवार रुक-रुककर पूरे दिन जारी रही। इससे खेत खलिहान ही नहीं मुख्य मार्ग पर भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई। खेतों में अपेक्षित पानी पाकर किसानों के चेहरे खिल गए हैं। भिनगा बहराइच फोरलेन पर खरगौरा मोड़ के निकट मुख्य मार्ग पर जिले कई अन्य स्थानों पर पानी भर गया। इससे मार्ग से गुजरने वाले वाहनों के कारण पटरी दुकानदारों को परेशानी उठानी पड़ी। सोनवा के तुलसीपुर से रिसिया जाने वाला मुख्य मार्ग नाला बन गया। इससे लोगों की दुश्वारी बढ़ गई।


राप्ती नदी का जलस्तर बुधवार रात आठ बजे जमुनहा के राप्ती बैराज पर 127.00 सेंटीमीटर मापा गया जो खतरे के निशान 127.70 से 70 सेंटीमीटर कम था। वहीं बृहस्पतिवार शाम पांच बजे राप्ती बैराज पर नदी का जलस्तर बढ़ कर 128.65 पहुंच गया। जो खतरे के निशान से 95 सेंटीमीटर अधिक है। इससे राप्ती नदी का पानी निचले क्षेत्र में खेतों को जलमग्न करता हुआ गांवों की ओर बढ़ रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.